चिट्ठी लिखना भूल गये
आया जब से मोबाइल
हस्तलेख तो याद नहीं
हो गये ऐसे काहिल
की-बोर्ड पर अक्सर अंगुली
झटपट ऐसे नाचे
संक्षेप शब्द का अर्थ दिवाने
भिन्न-भिन्न ढंग बांचें
हाय-हाय, हैल्लो-हैल्लो
अब हर मुख-कर्ण समाया
नयी-नयी सुविधाएं लेकर
अपना समय बिताया
लगता नीरस ’अद्भुत डिब्बा’
जब हो जाये व्यस्त नेटवर्क
प्यारे-प्यारे अरमानों का
कर देता बेड़ा गर्क
कभी-कभी तो अति अद्भुत ही
कर्ण पड़े संदेश
सुन-सुन कर अच्छे-अच्छे
भी खा जाते हैं तैश
इस रूट की सभी लाइनें व्यस्त हैं
़़़़ ़ लेकिन नेटवर्क बड़ा ही मस्त है
जो नम्बर आपने डायल किया है
उसका उत्तर नहीं मिल रहा है
़़ ़ लेकिन फोन तो बार-बार हिल रहा है
डायल किया गया नम्बर मौजूद नहीं है
़ ़लेकिन चार बार बैलेंस कम हो गया है
IIM Ahmedabad Post Office inaugurated at N-GEN (Next GEN) themed, revamped
Post Office in Gujarat
-
भारतीय डाक डिजिटल सोच, आधुनिक सुविधाएँ और युवा ऊर्जा के साथ नए भारत की
रफ्तार में कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ रहा है। पारंपरिक डाक सेवाओं से आगे
बढ़ते हुए ...
1 हफ़्ते पहले

1 टिप्पणी:
बहुत बढ़िया रचना| धन्यवाद|
एक टिप्पणी भेजें