शुक्रवार, 25 मार्च 2011

पाखी जियो हजारों साल...जन्मदिन पर यही पैगाम !!


पाखी लगती सबसे प्यारी.
सबकी है वो राजदुलारी.
आज उसका जन्मदिन आया.
यह देख है मन हर्षाया।

पाखी जियो हजारों साल.
मस्ती करो और धमाल.
यूँ ही खूब कमाओ नाम.
जन्मदिन पर यही पैगाम।

ब्लॉग-परी अक्षिता(पाखी) के पाँचवें जन्मदिन पर हम सबकी शुभकामनायें और प्यार.

एस. आर. भारती
मैनेजर- नेशनल स्पीड पोस्ट सेंटर, कानपुर-208001

गुरुवार, 24 मार्च 2011

चुभता टीका

बिना लगाये लगता निशदिन

महंगाई का टीका

इस टीके से होता निशदिन

स्वाद में हर रस फीका

स्वाद में हर रस फीका

अब तो छूटी नान खटाई

सपनों में कालीने केवल

घर में फटी चटाई

घर में फटी छटाई

पर है हाथों में मोबाईल

जेब में पैसें भलें न हों

पर है होंठों पर इश्माइल

है होंठों पर इश्माइल

करते धन पाने की बातें

टीके से बचने की खातिर

भारती हर दिन गिनते रातें

शुक्रवार, 18 मार्च 2011

नेता बनाम बेटा

आज बदलते युग में
नेता से ज्यादा बेटा बदल रहा है
नेता तो कुर्सी के लिए
जान देने को तत्पर परन्तु
बिल्लो रानी कहे कहे
आज का बेटा जान लेने के लिए
चलता है लेकर लाव-लश्कर

नेता जी को कुर्सी में ही
तीनों लोक नजर आते हैं
परन्तु आज के बेटे तो
जहाँ दिखी ‘‘ऐश’’
वहीं पसर जाते हैं

नेता जी को याद नही
जनतासे किये वादे
पर आज बेटामंजनूबन
पूरे कर रहा हैलैलाके इरादे

शनिवार, 5 मार्च 2011

मोबाइल

चिट्ठी लिखना भूल गये
आया जब से मोबाइल
हस्तलेख तो याद नहीं
हो गये ऐसे काहिल
की-बोर्ड पर अक्सर अंगुली
झटपट ऐसे नाचे
संक्षेप शब्द का अर्थ दिवाने
भिन्न-भिन्न ढंग बांचें
हाय-हाय, हैल्लो-हैल्लो
अब हर मुख-कर्ण समाया
नयी-नयी सुविधाएं लेकर
अपना समय बिताया
लगता नीरस ’अद्भुत डिब्बा’
जब हो जाये व्यस्त नेटवर्क
प्यारे-प्यारे अरमानों का
कर देता बेड़ा गर्क
कभी-कभी तो अति अद्भुत ही
कर्ण पड़े संदेश
सुन-सुन कर अच्छे-अच्छे
भी खा जाते हैं तैश
इस रूट की सभी लाइनें व्यस्त हैं
़़़़ ़ लेकिन नेटवर्क बड़ा ही मस्त है
जो नम्बर आपने डायल किया है
उसका उत्तर नहीं मिल रहा है
़़ ़ लेकिन फोन तो बार-बार हिल रहा है
डायल किया गया नम्बर मौजूद नहीं है
़ ़लेकिन चार बार बैलेंस कम हो गया है