अब मैंने भी सीखा पढ़ना ,
छोड़ दिया दीदी संग लड़ना
रोज सुबह उठकर मम्मा संग,
अपनी ढूँढू कापी
छोड़ी मैंने चाकलेट,
औ खाना छोड़ा टाफी
पीना सीखा दूध गरम
अब छोड़ दिया है रसना
अब मैंने भी सीखा पढ़ना ,
छोड़ दिया दीदी संग लड़ना
मैं भी अपने पापा के संग
अब रोज नहाता हूँ।
उससे पहले झटपट निशदिन
माॅर्निंग-वाक पे जाता हूँ।
खेल-खेल में हँस कर पढ़ना,
है अब दिनचर्या मेरी
दादी-दादा के संग रहना,
अब है परिचर्चा मेरी
मुझे डाँटते न अब भैया,
खूब प्यार करे अब बहना।
अब मैंने भी सीखा पढ़ना ,
छोड़ दिया दीदी संग लड़ना
पोस्टमास्टर जनरल एवं वरिष्ठ साहित्यकार श्री कृष्ण कुमार यादव के जन्मदिन पर
स्वदेशी समाज सेवा समिति ने किया वृक्षारोपण कार्यक्रम
-
पर्यावरण की रक्षा के लिए जरुरी है कि हम इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करने के
साथ पौधारोपण को जीवन के विभिन्न महत्वपूर्ण दिनों से जोड़ें। भारतीय परंपरा
में ...
16 घंटे पहले
1 टिप्पणी:
Sundar abhivyakti...badhai.
एक टिप्पणी भेजें