राह उड़ती धूल ने तुझको पुकारा '
और बहती पवन ने "दामन" संवारा !
मुस्कराते "चाँद" ने भी चाँदनी दी '
और "रजनी" तेरे ही आगोश में थी !
डगमगाते पग भी जब संवर न पायें '
तो बताओ राह चलकर क्या करोगे !
जिंदगी कि लहर में न टिक सके तो '
मौत कि पगडंडियों में भटकते रहोगे !
कदम क्योँ बढाते हो नजरें झुकाकर '
हो क्यों भागते दुःख से दामन छुडाकर !
झंझावतों से जो टकरा न पाए '
तो अंध-कन्दराऔ में भटकते रहोगे !
Akshitaa (Pakhi) earned the distinction of being the youngest recipient of
the 'National Child Award' and gained fame as a blogger
-
The 21st century belongs to technology. Today’s children start using mobile
phones and laptops at a very young age. With the increasing use of
technology...
3 दिन पहले

1 टिप्पणी:
बहुत सुन्दर रचना । आभार
एक टिप्पणी भेजें