सोमवार, 21 मई 2012

नेता

 टिकट लेने गये उम्मीदवार से
सवाल किया गया
कि नेता क्या होता है?
उम्मीदवार कुछ हिचकिचाया
और अगले पल मुस्कुराया
उने चारो ओर निगाह दौडाइ
मुस्कुराते हुये बोला भाइ
जो सख्श देश की रक्षा के लिये
आपको सहर्ष कुर्वान कर देता है।
वही आज का प्रगतिवादी नेता है।

शनिवार, 12 मई 2012

मातृ-दिवस

मातृ-दिवस

हर दिन मेरी  माँ  का दिन
कुछ भी नहीं मैं माँ के बिन
हर पल पोषा जन्म दिया
पाला-पोषा नाम दिया
मुझे संवारा दिन गिन-गिन

हर दिन मेरी  माँ का दिन
कुछ भी नहीं मैं माँ के बिन