कटघरे में खड़ा मीडिया
जो है चैथा स्तम्भ
हम हिन्दुस्तानी होने का 
फिर भी भरते ‘दम्भ’ 
  फिर भी भरते ‘दम्भ’ 
  निज ढ़पली ही रहे बजाते
  नाकामी, भ्रस्टाचारों से 
  निषदिन देष को रहे सजाते 
निषदिन देष को रहे सजाते
मंहगाई औ घोटालों से 
जनता का पैसा रहे लूटते
मंचों औ चैपालों से 
  राज काज भी हुआ स्वार्थी 
  मरती जनता भूखी
  सत्ता लोलुप नभ में घूमें
  कुछ लोग न पायें सूखी
कुछ लोग न पायें सूखी
नही उनके सिर छत है
मुक्त कराया देष आज
सैनानी आहत हैं ।
  सैनानी आहत हैं,
  फैली चारों ओर उदासी
  मीडिया और प्रषासन
  बन गया नेताओं की दासी
देश के 40 स्थानों पर आयोजित हुआ रोजगार मेला, अहमदाबाद में डाक विभाग के 
तत्त्वावधान में युवाओं को वितरित किया गया नियुक्ति पत्र
                      -
                    
भारत सरकार द्वारा रोजगार मेला की श्रृंखला में मा. प्रधानमंत्री श्री 
नरेन्द्र मोदी जी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये 29 अक्टूबर को अहमदाबाद 
सहित देश के ...
3 दिन पहले
